Back to Blogs

रक्षा मंत्रालय ने पांच प्रमुख पूंजी अधिग्रहण अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए :

Updated : 29th Mar 2024
रक्षा मंत्रालय ने पांच प्रमुख पूंजी अधिग्रहण अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए :

रक्षा मंत्रालय ने पांच प्रमुख पूंजी अधिग्रहण अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए

  • रक्षा मंत्रालय ने मेक-इन-इंडिया पहल को और बढ़ावा देने के लिए 39,125 करोड़ रुपये से अधिक के पांच प्रमुख पूंजी अधिग्रहण अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए

  • इन अनुबंधों का आदान-प्रदान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने की उपस्थिति में आज नई दिल्‍ली में किया गया। 

  • पांच अनुबंधों में से पहला अनुबंध मिग-29 विमान के एयरो ईंजन की खरीदारी के लिए हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक लिमिटेड के साथ किया गया है। 

  • दो अनुबंध क्‍लोज इन-वेपन सिस्‍टम और उच्‍च क्षमता के रडार की खरीदारी के लिए लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड के साथ किए गए हैं। 

  • दो अनुबंध भारतीय सशस्‍त्र बलों के लिए ब्रह्मोस मिसाइल और पोत आधारित ब्रह्मोस प्रणाली की खरीदारी के लिए ब्रह्मोस एयरोस्‍पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ किए गए हैं। 

 

मेक इन इंडिया पहल के बारे में : 

  • वर्ष 2014 में लॉन्च किये गए मेक इन इंडिया का मुख्य उद्देश्य देश को एक अग्रणी वैश्विक विनिर्माण और निवेश गंतव्य में बदलना है।

  • इसका नेतृत्त्व उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (Department for Promotion of Industry and Internal Trade- DPIIT), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।

  • यह पहल दुनिया भर के संभावित निवेशकों और भागीदारों को 'न्यू इंडिया' की विकास गाथा में भाग लेने हेतु एक खुला निमंत्रण है।

  • मेक इन इंडिया ने 27 क्षेत्रों में पर्याप्त उपलब्धियांँ हासिल की हैं। इनमें विनिर्माण और सेवाओं के रणनीतिक क्षेत्र भी शामिल हैं।