Back to Blogs

देश में फाइववें सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी

Updated : 4th Sep 2024
देश में फाइववें सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी

देश में फाइववें सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी

  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने के लिए केनेस सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है । 

 

केनेस सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड

  • भारतीय कंपनी केनेस सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड साणंद संयंत्र में लगभग 3,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी यह  प्रतिदिन 60 लाख चिप्स उत्पादन  करेगी । 

  • सिंगापुर की लाइटस्पीड फोटोनिक्स के साथ तकनीकी सहायता का समझौता, कंपनी की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगा। 

  • उत्पादन की शुरुआत 2025 के मध्य तक होने की उम्मीद है

 

भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग

  • माइक्रोन का प्रस्ताव: भारत सरकार ने जून 2023 में साणंद में सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने के लिए अमेरिकी कंपनी माइक्रोन के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

  •  फरवरी 2024 में, सरकार ने सेमीकंडक्टर इकाइयों की स्थापना के तीन और प्रस्तावों को मंजूरी दी।

  • टाटा समूह: टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स दो प्रमुख सेमीकंडक्टर प्लांट्स स्थापित कर रही है—एक गुजरात के धोलेरा में और दूसरा असम के मोरीगांव में।

सीजी पावर: मुरुगप्पा समूह की सीजी पावर भी साणंद में एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित कर रही है।